सारंडा-कोवीड वैक्सिनेशन को लेकर ज़रायक़ेला पुलीस ने ग्रामीनो को किया जागरुक.
मनोहरपुर प्रखंड के सुदूर सारंडा स्थित समठा,रेड़ा समेत विभिन्न गाँवों में ज़रायक़ेला थाना प्रभारी आशीष भारद्वाज के द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए मुखिया की उपस्थिति में ग्रामीणों के संग बैठक की.जिसमें कोरोना महामारी से बचने हेतू चिकित्सीय उपाय के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया.वहीं थाना प्रभारी श्री भारद्वाज ने ग्रामीनो से मास्क का उपयोग करने हाथ धोने एवं सामाजिक दूरियों का पालन करने को कहा.साथ ही कोवीड वैक्सिनेशन से सम्बंधित अफ़वाहों को दूर करने एवं उनके बीच फैली भ्रांतियों के दूर करने का प्रयास एवं इसके फ़ायदे की जानकारी देते हुए अपनी बारी आने पर वैक्सीन लेने का आग्रह किया.जिसका अधिकतर ग्रामीणों ने समर्थन किया.वहीं ग्रामीनो ने कोवीड वैक्सिन टीकाकरण को लेकर अपनी उत्सुकता दिखाई.इस मौक्के पर ज़रायक़ेला थाना प्रभारी आशीष भारद्वाज,मुखिया,वार्ड सदस्य समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्तिथ थे.