मंत्री जोबा माँझी ने किया मनोहरपुर,आनंदपुर का दौरा,कोवीड वैक्सिनेशन का लिया जायज़ा.
सुबे के कबिना मंत्री सह मनोहरपुर विधायक जोबा माँझी आज मनोहरपुर,आनंदपुर का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आनंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया.साथ ही क्षेत्रे में सुचारू रूप से कोवीड वैक्सीनेशन टीकाकरण को लेकर जानकारी ली.साथ ही स्थानीय चिकित्सा प्रभारी व स्वास्थ्यकर्मियों को वेहतर ढंग से टीकाकरण अभियान चलाने के लिए दिशा निर्देश दिया.मंत्री श्रीमती माँझी ने कहा की कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए कोवीड का टीका लेना सुरक्षित ही नहीं कोरोना की जीत के लिए बरदान है.उन्होंने कहा की लोग अफ़वाहों से दिग्भ्रमित ना हों,बल्कि अपनी बारी आने पर वैक्सिन अवश्य लें.वहीं श्रीमती माँझी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू एवं वेहतर ढंग से कोवीड.19,वैक्सिन का टीकाकरण अभियान चलाने में स्थानीय चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की हौशला अफ़्जाई की.