मनोहरपुर-विद्यालय बना केंदुपत्ता बोरी का गोदाम,शिक्षा विभाग मौन.

मनोहरपुर प्रखंड के हाकाग़ुई विशेष विद्यालय भवन को केंदुपत्ता बोरी रखने का गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.विद्यालय प्रबंधन के संज्ञान में रहने के बावजूद इसपर मौन है.मालूम हो की कोरोना काल के दौरान विद्यालय बंद का फ़ायदा स्थानीय केंदुपत्ता ब्यवसायी दिनेशचंद्र शाह उठा रहें हैं.उक्त विद्यालय भवन को गोदाम बनाए जाने को लेकर विद्यालय प्रबंधन की भी मिलीभगत की आशंका लगाई जा रही है.वही स्थानीय ग्रामीनो ने इस बावत प्रशासन से कारवाई करने की मांग की है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.