मनोहरपुर-विद्यालय बना केंदुपत्ता बोरी का गोदाम,शिक्षा विभाग मौन.

मनोहरपुर प्रखंड के हाकाग़ुई विशेष विद्यालय भवन को केंदुपत्ता बोरी रखने का गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.विद्यालय प्रबंधन के संज्ञान में रहने के बावजूद इसपर मौन है.मालूम हो की कोरोना काल के दौरान विद्यालय बंद का फ़ायदा स्थानीय केंदुपत्ता ब्यवसायी दिनेशचंद्र शाह उठा रहें हैं.उक्त विद्यालय भवन को गोदाम बनाए जाने को लेकर विद्यालय प्रबंधन की भी मिलीभगत की आशंका लगाई जा रही है.वही स्थानीय ग्रामीनो ने इस बावत प्रशासन से कारवाई करने की मांग की है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.