सारंडा-जोजोगुटू में कच्चा मकान का छज्जा गिरा,लोग बाल बाल बचा.

मनोहरपुर:चक्रवात यास तूफ़ान से लगातार हो रहीं बारिश से मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र सारंडा स्तिथ ग्राम-जोजोगुटू के बगना देवगम का कच्चा मकान का छज्जा गिरने से परिवार के लोग बाल बाल बच गये.मौक्के पर छोटानागरा थाना प्रभारी मो.तुफैल ख़ान प्रभावित गाँव जोजोगुटू जाकर स्तिथि का जायजा लिया.साथ ही इस बात की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोहरपुर को दी गई.इसके उपरांत स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर उक्त परिवार को सुरक्षित प्राथमिक विद्यालय जोजोगुटू मे रहने की ब्यवस्था किया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.