मनरेगा,पीएम आवास व यास तूफ़ान से हुई क्षति को लेकर बीडीओ श्री पांडे ने की बैठक.
मनोहरपुर प्रखंड सभागार में बीडीओ जीतेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई.जिसमें सरकार द्वारा संचालित मनरेगा समेत पीएम आवास योजनाओं की समीक्षा की गई.बीडीओ श्री पांडे ने पंचायत सेवकों को प्रधानमंत्री आवास योजनाओ को पुर्ण करने का निदेश दिया.साथ ही चक्रवाती यास तूफान से हुई पंचायतों में क्षत्रिगस्त मकानों की सूची पंचायत सेवकों के द्वारा प्रस्तुत किया गया.वहीं निर्देश देते हुए पंचायत सेवकों को बीडीओ श्री पांडे ने कहा की पंचायत स्तर पर चल रहे तमाम पेंडिंग मनरेगा योजनाओ को ख़त्म करें.ताकी नई योजनाओ को लागू किया जा सकें.इस बैठक में मुख्य रूप से बीपीओ विशाल गुप्ता, एई मनय मुदुईंया,जेई दीपक विश्वकर्मा,पंचायत सेवक सत्यजीत वोयपाई,श्यामपद महतो,रोजगार सेवक लखीकांत मित्रा,अवधेश यादव,सुरेश गुप्ता समेत प्रखंडकर्मी मौजूद थे.