मनोहरपुर-चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने ,तटवर्ती क्षेत्र का किया निरीक्षण, लोगों को किया सावधान.

मनोहरपुर:चक्रवाती तूफ़ान यास के मद्देनज़र स्थानीय प्रशासन के द्वारा तटवर्ती इलाक़ों का निरीक्षण किया गया.साथ ही प्रशासन की ओर से मद्त व राहतक़ार्य करने का निर्देश दिया गया है.जिसमें विशेषकर कोयना नदी तटीय बाढ़ प्रभावित क्षेत्र लायनपार व इंदिरानगर के लोगों को सावधान करते हुए वहाँ से सैंकड़ों परिवारों को हटने का निर्देश दिया है.वहीं स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के परिवारों को सुरक्षित स्थान में रहने व खाने पीने की ब्यवस्था किया है.इसके लिए मनोहरपुर संत अगस्तिन कालेज परिसर स्तिथ भवनो में प्रभावित क्षेत्र इंदिरा नगर के लोगों को वहाँ ठहराया जा रहा है.वहीं इस आपदा को देखते हुए प्रशासन हाईअलर्ट एवं पुरी तरह चौकस है.इस मौक्के पर बीडीओ जितेंद्र कु.पांडे,सीओ रविश सिंह राज,मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.