मनोहरपुर,ज़रायक़ेला मार्ग पर बायक से गिरकर युवक गंभीर,रेफ़र.
मनोहरपुर,ज़रायक़ेला मुख्य मार्ग अवस्तिथ पारोडी गाँव के समीप सड़क दुर्घटना में बायक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.ज़रायक़ेला पुलीस घायल युवक को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक सुशील मिंज रबंगदा गाँव का रहने वाला है.युवक अपने बायक से ज़रायक़ेला से अपने घर रबंगदा गाँव लौट रहा था.वहीं ज़रायक़ेला पारोडी गाँव के समीप उसकी बायक बिजली खम्बे से टकरा गया.जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं ज़रायक़ेला पुलीस घायल युवक को मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद परिजनो को वेहतर इलाज के लिए रेफ़र करने की सलाह दी है.