मनोहरपुर-कोरोना संक्रमन से बचाव के लिए पुलीस की पहल.
मनोहरपुर:कोरोना संक्रमन से बचाव के लिए मनोहरपुर पुलीस प्रखंड के पंचायत रायकेरा अंतर्गत विभिन्न गाँवों का दौरा किया.मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार ने रायकेरा पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्यों समेत ग्रामीनो से मुलाक़ात की.थाना प्रभारी श्री कुमार ने कोरोना संक्रमन के रोकथाम के लिए पंचायत जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में बिस्तर पूर्वक चर्चा की.साथ ही ग्रामीनो को जागरुक करने की अपील की.उन्होंने कहा की जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ कैंप लगाया जायगा.ताकी लोग इसका अधिक से अधिक लोग लाभ ले सकें.उन्होंने कहा की कोवीड.19 गायड लायन का पालन अवश्य करें.और कोरोना से भयभीत ना हों इसका इलाज संभव है.कोरोना संक्रमन से बचाव के लिए हमेशा मास्क का उपयोग हेंडवास,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अपनी बारी आने पर भेक्सिन का टीका अवश्य लें.जिससे हम सभी इस कोरोना महामारी से विजय पा सकें.