मनोहरपुर-कोरोना संक्रमन से बचाव के लिए पुलीस की पहल.

मनोहरपुर:कोरोना संक्रमन से बचाव के लिए मनोहरपुर पुलीस प्रखंड के पंचायत रायकेरा अंतर्गत विभिन्न गाँवों का दौरा किया.मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार ने रायकेरा पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्यों समेत ग्रामीनो से मुलाक़ात की.थाना प्रभारी श्री कुमार ने कोरोना संक्रमन के रोकथाम के लिए पंचायत जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में बिस्तर पूर्वक चर्चा की.साथ ही ग्रामीनो को जागरुक करने की अपील की.उन्होंने कहा की जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ कैंप लगाया जायगा.ताकी लोग इसका अधिक से अधिक लोग लाभ ले सकें.उन्होंने कहा की कोवीड.19 गायड लायन का पालन अवश्य करें.और कोरोना से भयभीत ना हों इसका इलाज संभव है.कोरोना संक्रमन से बचाव के लिए हमेशा मास्क का उपयोग हेंडवास,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अपनी बारी आने पर भेक्सिन का टीका अवश्य लें.जिससे हम सभी इस कोरोना महामारी से विजय पा सकें.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार