ज़रायक़ेला-लगातार तेज़ हवा बारिश ने घरों को किया क्षतिग्रस्त,राहत कार्य में जुटी पुलीस.

मनोहरपुर:चक्रवाती यास तूफ़ान के चलते मनोहरपुर प्रखंड में तेज़ हवायें व लगातार बारिश हो रहीं है.जिससे जरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर घर के छप्पर व घर को नुक़सान हुआ है.वहीं ज़रायक़ेला पुलीस अपने स्तर से कारवाई करते हुए राहत कार्यों में जुट गई है.साथ ही प्रभावित परिवारों को ज़रायक़ेला स्कूल में रहने व खाने पीने की ब्यवस्था किया जा रहा है.ज़रायक़ेला थाना प्रभारी आशीष कु.भारद्वाज ने कहा की इस दौरान लोगों से घर में ही रहने एवं सावधानी बरतने की अपील की है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील