ज़रायक़ेला-लगातार तेज़ हवा बारिश ने घरों को किया क्षतिग्रस्त,राहत कार्य में जुटी पुलीस.

मनोहरपुर:चक्रवाती यास तूफ़ान के चलते मनोहरपुर प्रखंड में तेज़ हवायें व लगातार बारिश हो रहीं है.जिससे जरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर घर के छप्पर व घर को नुक़सान हुआ है.वहीं ज़रायक़ेला पुलीस अपने स्तर से कारवाई करते हुए राहत कार्यों में जुट गई है.साथ ही प्रभावित परिवारों को ज़रायक़ेला स्कूल में रहने व खाने पीने की ब्यवस्था किया जा रहा है.ज़रायक़ेला थाना प्रभारी आशीष कु.भारद्वाज ने कहा की इस दौरान लोगों से घर में ही रहने एवं सावधानी बरतने की अपील की है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार