ज़रायक़ेला-लगातार तेज़ हवा बारिश ने घरों को किया क्षतिग्रस्त,राहत कार्य में जुटी पुलीस.
मनोहरपुर:चक्रवाती यास तूफ़ान के चलते मनोहरपुर प्रखंड में तेज़ हवायें व लगातार बारिश हो रहीं है.जिससे जरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर घर के छप्पर व घर को नुक़सान हुआ है.वहीं ज़रायक़ेला पुलीस अपने स्तर से कारवाई करते हुए राहत कार्यों में जुट गई है.साथ ही प्रभावित परिवारों को ज़रायक़ेला स्कूल में रहने व खाने पीने की ब्यवस्था किया जा रहा है.ज़रायक़ेला थाना प्रभारी आशीष कु.भारद्वाज ने कहा की इस दौरान लोगों से घर में ही रहने एवं सावधानी बरतने की अपील की है.