मनोहरपुर-आर्यू से एक साल पूर्व बना पुलिया में आया दरार.

मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत हाकाग़ुई चौक से तेंदा गाँव तक बनाया गया उक्त सड़क पर बना ह्यूम पायप का पुलिया में दरार आ गया है.विदित हो की उस पुलिया का निर्माण एक वर्ष पूर्व ही बन कर तैयार हुआ था.जबक़ी एक वर्ष में ही उक्त पुलिया में दरार आने से गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है.उक्त पुलिया का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग चक्रधरपुर(आर्यू) के संवेदक मेसर्स ओम् कंसट्रक्सन के द्वारा बनाया गया है.ग्रामीनो की माने तो पुलिया बनने के एक साल होने को है.इसके मेंटेनेंस व देख रेख संबधीत विभाग ना ही उक्त संवेदक के द्वारा दुबारा निरीक्षण किया गया है.सिर्फ़ योजना खानापूर्ति किए जाने के बाद विभाग व संवेदक की ज़िम्मेदारी समाप्त हो जाती है.ऐसे में ग्रामीण भी करें तो क्या करें.चूँकि कारवाई के नाम पर विभाग भी मामला अनदेखी कर लीपापोती कर दिया जाता है.वहीं सरकारी योजना व विकास कार्य के नाम पर सरकारी राशियों का बंदरबाट और दूरपयोग बदस्तूर जारी है.इस बावत की जानकारी के लिए दूरभाष में आर्यू के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता से बात करने का प्रयास किया गया परंतु दोनो अधिकारियों से इस संबध में उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.