सारंडा के समठा में विधायक सोनाराम सिंकु के प्रयास से नया ट्रांसफ़ार्मर लगा.
मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा स्तिथ मकरंडा पंचायत अंतर्गत समठा के गंझुटोला में जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु के प्रयास से नया ट्रांसफार्मर लगाया गया.मालूम हो की विगत एक साल से ट्रांसफार्मर जल गया था.जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.वहीं ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीण काफी खुश है.इसके लिए गाँव वालों ने विधायक श्री सिंकु का आभार जताया.इस मौके पर नांदो सुरीन,बानसिंग नाग,रोईदास,जगदीश कुमार,नागरिक अधिकार सुरक्षा परिषद जिला सदस्य ज्योतिष माहली समेत ग्रामीण मौजूद थे.