मनोहरपुर-सीएस श्री गुप्ता की ओर से दिव्यांग गुलशन को कोवीड-19 का टीका लेने के एवज़ पर सर्टिफ़िकेट,कोवीड कीट व नगद राशी देकर किया सम्मानित.
मनोहरपुर सर्किल क्षेत्र में कोरोना महामारी के रोकथाम एवं कोवीड-19 वैक्सिनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जनजागरुकता अभियान चलाया गया.साथ ही ग्रामीनो को कोवीड-19 वैक्सिन का टीका लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया.वहीं इस अभियान के दौरान सिविल सर्जन डा.ओमप्रकाश गुप्ता के तरफ़ से मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत बरंगा निवासी दिव्यांग गुलशन लोहार को कोवीड वैक्सिन का टीका लेने के लिए उन्हें ₹.5,000,पाँच हज़ार रुपया नगद बतौर प्रोत्साहन राशी के अलावा कोवीड वैक्सिनेशन सर्टिफ़िकेट व कीट प्रदान किया गया.विदित हो की विगत दीन प्रखंड में आयोजित विशेष कोवीड वैक्सिनेशन अभियान के दौरान दोनो हाथों से दिव्यांग गुलशन लोहार ने अपने बाँए पैर के जाँघ में कोवीड का टीका लेकर आम लोगों को वैक्सिनेशन के प्रति एक संदेश दिया था.जिससे क्षेत्र में कोवीड वैक्सिनेशन के लिए आम लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.इस मौक्के पर मनोहरपुर सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डा.नरेंद्र सुमब्रई,डा.उत्पल मुर्मू,सीएचसी प्रबंधक स्वपणजीत मोहंती.एएनएम समेत स्वास्थ्यकर्मी उपस्तिथ थे.