मनोहरपुर,आनंदपुर-में कोवीड-19 के मद्देनज़र,कोरोना टेस्ट ड्रायव का किया गया विशेष अभियान.
मनोहरपुर:कोवीड-19 वायरस के तीसरे लहर के प्रभाव को कम करने के लिए स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को मनोहरपुर,आनंदपुर में कोवीड टेस्ट ड्रायव का विशेष अभियान चलाया गया.इस अभियान के तहत मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत वैक्सिनेशन सेंटर समेत गुदड़ी बाज़ार, सब्ज़ी मार्केट,बीआरसी सेंटर, सीडीपीओ कार्यालय में ग्रामीनो,सब्ज़ी विक्रेताओ,दुकानदारो समेत शिक्षको एवं सहायिकाओ,सेविकाओ का रैट टेस्ट किया गया.जिसमें मनोहरपुर में निर्धारित लक्ष्य 900 था.लक्ष्य से अधिक कुल 1000 लोगों का रैट टेस्ट हुआ.सिर्फ़ 1पॉजेटिव केस पाया गया.वहीं आनंदपुर प्रखंड में लक्ष्य 500 था, जिसमें सतप्रतिशत कुल 500 लोगों का रैट टेस्ट हुआ.जिसमें सिर्फ़ 1 पॉजेटिव केस मिला.इस अभियान को सफल बनाने में डा.उत्पल मुर्मू,मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार,अन्य पुलीस अधिकारी, प्रखंडकर्मी समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना योगदान दिया.