स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम 2020/21 में मनोहरपुर सीएचसी सर्किल सबसे अधीक एवार्ड लेकर जिले में रहा अव्वल,वहीं पुरे जिले में प्रथम एवार्ड से कुमारडुंग़ी सीएचसी ने बाज़ी मारी.

मनोहरपुर:झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की ओर से स्वास्थ्य सेवा क़ार्यक्रम 2020-21 को सफल बनाने के लिए प्रथम एवं बेस्ट एवार्ड देने की घोषणा की गई.इसकी जानकारी मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डा.नरेंद्र सुमब्रई ने दी.जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुमार्डूँगी सीएचसी को मिला कायाकल्प का प्रथम एवार्ड एवं मनोहरपुर, जगन्नाथपुर,खूँटपानी सीएचसी,एवं अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर को मिला कोमांडेशन का बेस्ट एवार्ड इसके साथ ही मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत जरायकेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बेस्ट एवार्ड बतौर प्रथम पुरस्कार देने की घोषणा हुई है.इसके पूर्व में भी ज़रायक़ेला पीएचसी को वर्ष 2018-19,एवं 2019-20 में भी दो बार प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है.इसके अलावा पश्चिमी सिंहभूम भर में मनोहरपुर सर्किल सीएचसी अंतर्गत मकरंडा एवं रेंगालबेड़ा (एचडब्लूसी)हेल्थ सब सेंटर को बेस्ट एवार्ड देने की घोषणा किया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.