मनोहरपुर में आजसू का 34 वाँ स्थापना दिवस,बृक्षा रोपण कर मनाया गया.
मनोहरपुर आजसू प्रखंड कमेटि ने प्रखंड अध्यक्ष अनादी महतो की अध्यक्षता में आजसू पार्टी का 34 वाँ स्थापना दिवस बृक्षा रोपण कर मनाया गया.इस अवसर पर मनोहरपुर,ऊँधन स्तिथ कुर्मीभवन परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधा का रोपण किया गया.मौक्के पर उपस्तिथ आजसू के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह मुंडारी ने कहा की जंगलो की अंधाधुँध पेड़पौधों की कटाई से वनपर्यावरण पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है.उन्होंने लोगों से वनपर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़पौधा लगाने की अपील की.साथ ही पार्टी कार्यकर्त्ताओ से वनपर्यावरण को बचाने के लिए बृक्षारोपण करने का संकल्प लेने को कहा.इसके उपरांत पार्टी की बैठक में पार्टी संगठन एवं विभिन्न विंदुओ पर चर्चा की गई.वहीं बैठक को संबोधित करते हुए आजसू के केंद्रीय सचिव शिवप्रताप सिंहदेव ने कहा की कार्यकर्त्ता आपसी भेदभाव भूलाकर पार्टीहीत में कार्य करें और संगठन को मज़बूती प्रदान करें.ताकी आगामी नगर निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में पार्टी अपना एतिहासिक जीत दर्ज़ करा सकें.इस मौक्के पर केंद्रीय सचिव संतोष महतो.प्रखंड सचिव गोविंदचंद्र गोप,संजय महतो,अजीत महतो समेत दर्जनो आजसू कार्यकर्त्ता उपस्तिथ थे.