मनोहरपुर-श्यामा प्र.मुखर्जी की 68 वीं पुण्य तिथि पर भाजपाईओ ने दी श्र्धांजलि.


मनोहरपुर:आज बुधवार को मनोहरपुर हाजरा परिसर में मनोहरपुर भाजपा मंडल के तत्वधान में जनसंघ पार्टी के संस्थापक डा.श्यामा प्रशाद मुखर्जी की 68 वीं पुण्य तिथि मनाई गई.इस अवसर पर भाजपा के वरीय सदस्य इंद्रकुमार डागा,अवणेश गुप्ता समेत पार्टी क़ार्यकर्त्ताओ ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.साथ ही उन्हें श्र्धासुमन अर्पीत कर श्र्धांजलि दी गई.इस मौक्के पर भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्रकुमार डागा एवं अवणेश गुप्ता ने कहा की डा.श्यामा प्रशाद मुखर्जी एक सच्चे राष्ट्र भक्त थे.उनकी सोच एक राष्ट्र,एक विधान और एक निसान के वे प्रबल पक्षधर थे.उनका सपना अब पुरा होता दिख रहा है.उन्होंने पार्टीजनो से कहा डा.मुखर्जी के बताए गये मार्गदर्शन से हमें सिख लेनी चाहिए.ताकी अखंड भारत व श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना पुरी हो सकें.इस मौक्के पर वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा,अवणेश गुप्ता,किशोर डागा,मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की,अमरेश विश्वकर्मा,प्रदीप मिश्रा,आशीष महतो,राजकुमार कच्छप,स्वरुप पति,सीमा मुंडारी,सीता बाघ,अफसाना बेगम,शिवनाथ महतो,अवधेश भगत समेत पार्टी कार्यकर्त्ता व समर्थक उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.