मनोहरपुर-हूल दिवस पर भाजपाईओ ने स्वतंत्रता सेनानी झारखंड के भूमिपुत्र सिद्धू कान्हु,चाँद भैरव एवं फूलों झानो को याद कर उन्हें श्र्धांजलि दी गई.
मनोहरपुर:हूल दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा जी के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी झारखंड के भूमि पुत्र सिद्धू कान्हु चांद भैरव और बहन फूलों झानो के बलिदान को याद करते हुए मनोहरपुर प्रखंड के 3 पंचायतों में हुल दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री गुरुचरण नायक उपस्तिथ थे.श्री नायक समेत भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने बीर शहीदों की तस्वीरों पर श्र्धासुमन अर्पित करते हुए श्र्धांजलि दी गई.श्री नायक ने उपस्तिथ लोगों को संबोधीत करते हुए कहा की जल जंगल जमीन और अंग्रेजों के जुर्म के खिलाफ एवं अपने आदिवासी भाइयों को महाजनी प्रथा से निजात दिलाने के लिए आंदोलन किए थे.चारों भाई और दोनों बहनों के नेतृत्व में भोगनाडीह में उस समय में करीब 20,000 लोग उपस्थित हुए थे.उन्होंने अंग्रेजो के द्वारा 50% से लेकर 500% तक कर लेने का विरोध किया था.यह हमारा स्वतंत्रता संग्राम का पहला आंदोलन था.आदिवासियों में भी वीर सपूतों की कोई कमी नहीं है.इन लोगों की जब भी देश को जरूरत पड़ा अपने प्राणों की आहुति देने में देर नहीं किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता अवनेश गुप्ता,अवधेश भगत,सीमा मुंडारी,सीता बाघ, जैमा शांडिल, गगन नायक, रंजीत नायक,बसंत नायक, गोवर्धन नायक, पुष्पक नायक, राखी लोहार समेत काफी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.इस दौरान उपस्तिथ ग्रामीणों से कोरोना वैक्सिन का टीकालेने एवं सावधानी बरतने की अपील किया गया.चूँकि कोरोना वैक्सिन से किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.किसी के बहकावे में ना आएं और अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें.