अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सारंडा,दीघा में सीआरपीएफ के जवानो ने योग व बृक्षा रोपण कर लोगों को जागरुक करने का लिया संकल्प.

मनोहरपुर:पश्चिमी सिंहभूम जिले के अतीनक्सल प्रभावित मनोहरपुर प्रखंड स्तिथ सुदूर सारंडा के दीघा में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल ई-174 वी वाहिनी द्वारा सोमवार दिनांक 21 जून को 7 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस,स्वास्थ्य के लिए योग के रूप में मनाया गया.सीआरपीएफ जवानो ने कोविड -19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सामाजिक दूरी के साथ योगासन कर स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन की मुहिम चलाई गई.इस अवसर पर वनपर्यावरण की सुरक्षा के लिए जवानो ने दीघा कैंप परिसर व आस पास क्षेत्र में वृक्षारोपण किया.जिसके तहत फलदार व छायादार 110 पौधे लगाए गए.साथ ही इस अभियान के तहत सभी जवानों को वृक्षारोपण व योगासन के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई.वहीं जवानो ने भी पेड़ पौधों की क्षति नहीं पहूँचाने बल्कि अधीक से अधीक संख्या में पेड़ लगाने एवं वनपर्यावरण की सुरक्षा को लेकर पेड़ पौधों की रक्षा करने के लिए वनग्राम के लोगों को प्रेरित करने एवं उन्हें जागरुक करने का संकल्प लिया. ताकी अधिक से अधिक पेड़ पौधें लगाकर वनपर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध बनाये रखा जा सकें.इस मौके पर केंद्रीय रिज़र्व पुलीस बल ई-174 वी वाहिनी कंपनी कमांडर श्री मनोज कुमार (सहा० कमा०) , निरी/जीडी बलबीर सिंह व ई-174 वी वाहिनी के सभी जवान मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.