मनोहरपुर-मानवता की मिशाल बने बजरंग गुप्ता,बीमार मनोज को इलाज के लिए राऊरकेला भेजा.
मनोहरपुर शहरी क्षेत्र के निवासी बजरंग लाल गुप्ता जो कि स्वयं दोनो पैरो से विकलांग है । मनोहरपुर के सप्ताहिक हाट परिसर में वहाँ पिछले काफ़ी अर्से से रह रहे बीमार व चलने फिरने में मजबूर युवक मनोज सिंह जिसे लोग ( हिल डोल ) नाम से भी पुकारते है।मनोज के पिता टीरा बोतल , लोहा , टीना , काटून चुन कर अपना एवं अपने पुत्र का पालन पोषण करते है। इनके पास अपना घर है, ना आधार कार्ड ना वोटर कार्ड चींलचिलाती गर्मी,कड़ाके की ठंड हो या बारिश का मौसम खुला आसमान के नीचे गुज़र बसर करने को मजबूर है.अबतक पीड़ित युवक का नाही प्रशासन के लोगों ने और नाहीं कोई भी जनप्रतिनिधि ने सुध लिया.मनोज तीन साल पूर्व से चल फिर नही पा रहा है। आर्थिंक तंगी के कारण बीमार मोहन का स्वास्थय गिरता ही चला जा रहा है।ऐसे में युवक के मद्त के लिए आगे आए मनोहरपुर बाज़ार के बजरंग लाल गुप्ता ने व्हाटसेप, फेसबुक , स्टेटस के माध्यम से मनोज के लिए मदद की गुहार लगाई। समय समय पर बजरंग गुप्ता के द्वारा वस्त्र, स्वेटर , कम्बल ,मास्क, साबुन , सेनेटाईजर , हॉरलिक्स , विटामिन दवाई ,आदि ज़रूरतमंद सामान देते आ रहें है। वहीं मनोज के ईलाज हेतु बजरंग लाल गुप्ता के द्वारा मनोहरपुर के युवा समाज सेवी संतोष गुप्ता को तीन हजार रूपया दिया गया। .यह सहायता राशी संतोष गुप्ता द्वारा बीमार मनोज को दिया गया।जिसे बीमार युवक को राउरकेला ईलाज हेतु उनके परिजन संग भेज दिया गया। संतोष गुप्ता ने कहा कि उसे आगे भी समय समय पर मदद मिलता रहेगा।वहीं इलाज हेतू सहायता राशी मिलने पर मनोज काफी प्रसन्न था, मानो उनके भीतर जीने की पुनः आश जगी हो।