मनोहरपुर-लॉकडाउन का अवहेलना करने पर पाँच लोगों का कटा चालान.

मनोहरपुर:रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का अनुपालन कराने के दौरान स्थानीय प्रशासन और मनोहरपुर पुलीस शहर के मुख्य बाज़ार, लायनपार,इंदिरा नगर,रेलक्रोसिंग क्षेत्र, कालेज मोड़ एवं आस पास क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान प्रशासन के कड़ी चेतावनी के बावजूद लॉकडाउन का अवहेलना करने वाले पाँच लोगों पर प्रशासनिक कारवाई करते हुए, उन सभी पाँचो पर आर्थिक दंड स्वरूप चालान काटा गया है.जिसके नाम इस प्रकार है. 1. अरविंद कुमार गुप्ता₹.2000/-,2.विकास गुप्ता₹.2000/-,3.इम्तियाज़ खान ₹.1000/-, 4.मुख़्तार खान ₹.1000/-एवं 5.महादेव सिंह पर ₹.1000/-का चालान काटा गया.इस मौक्के पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार ने कहा की क़ोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए जहाँ प्रशासन गंभीर है.वहीं कुछ लोग सरकारी आदेशों का अनदेखी कर रहें है.उन्होंने कहा की यदी आमजनता लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करती है,तो निश्चित उन पर क़ानून सम्मत कारवाई किया जाएगा.इस मौक्के पर अंचल निरीक्षक सह दंडाधिकारी संजय सिंह,थाना प्रभारी अमीत कुमार एवं स्थानीय प्रशासन के कर्मी व पुलीस बल मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा