मनोहरपुर-लॉकडाउन का अवहेलना करने पर पाँच लोगों का कटा चालान.

मनोहरपुर:रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का अनुपालन कराने के दौरान स्थानीय प्रशासन और मनोहरपुर पुलीस शहर के मुख्य बाज़ार, लायनपार,इंदिरा नगर,रेलक्रोसिंग क्षेत्र, कालेज मोड़ एवं आस पास क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान प्रशासन के कड़ी चेतावनी के बावजूद लॉकडाउन का अवहेलना करने वाले पाँच लोगों पर प्रशासनिक कारवाई करते हुए, उन सभी पाँचो पर आर्थिक दंड स्वरूप चालान काटा गया है.जिसके नाम इस प्रकार है. 1. अरविंद कुमार गुप्ता₹.2000/-,2.विकास गुप्ता₹.2000/-,3.इम्तियाज़ खान ₹.1000/-, 4.मुख़्तार खान ₹.1000/-एवं 5.महादेव सिंह पर ₹.1000/-का चालान काटा गया.इस मौक्के पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार ने कहा की क़ोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए जहाँ प्रशासन गंभीर है.वहीं कुछ लोग सरकारी आदेशों का अनदेखी कर रहें है.उन्होंने कहा की यदी आमजनता लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करती है,तो निश्चित उन पर क़ानून सम्मत कारवाई किया जाएगा.इस मौक्के पर अंचल निरीक्षक सह दंडाधिकारी संजय सिंह,थाना प्रभारी अमीत कुमार एवं स्थानीय प्रशासन के कर्मी व पुलीस बल मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.