मनोहरपुर पुलीस अवैध बालू से लदे दो डंपर व चार ट्रेक्टर को किया जप्त,बालू मफ़ियाओ में मचा हड़कंप.

मनोहरपुर एसडीपीओ के निर्देश पर मनोहरपुर पुलीस थाना प्रभारी अमीत कुमार के नेतृत्व अवैध बालू का उठाव व तस्करी पर नकेल कसते हुए क्षेत्र में छापामारी किया .इस दौरान अवैध बालू से लदे दो डंपर व चार ट्रेक्टर को जप्त किया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस अग्रेतर कारवाई हेतू ज़िला खनन विभाग को सूचित किया है.विदित हो की खनन विभाग द्वारा 8 जून से एनजीटी के आलोक में सरकारी अधिकृत बालू घाटों से बालू का ऊठाव व ढुलाई पुरी तरह बंद है.बावजूद बालू माफ़िया बेखौप मनोहरपुर स्तिथ कोयल नदी के बिपुलकुदर,गोपीपुर,सिमिरता के अलावा विभिन्न अवैध बालू घाटों से दर्जनो डंपर,ट्रेक्टरो से भारी पैमाने पर बालू का उठाव व तस्करी बदस्तूर जारी है.विती रात थाना प्रभारी अमीत कुमार ने अवैध बालू से लदे एक ट्रेक्टर संख्या जेएच 06 एम 1120 को मनोहरपुर बाज़ार क्षेत्र से एवं आज सुबह कोयल नदी के बिपुलकुदर घाट से बालू से लदे दो डंपर संख्या ओआर14 क्यू 9151,ओआर 09 सी 7056 एवं तीन ट्रेक्टर संख्या ओएफ 14 टी 8405,ओडी 16-1561,एवं ओडी 16-1560 समेत कुल 6 वाहनो को जप्त किया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस की इस कारवाई से बालू मफ़ियाओ में हड़कंप का माहौल है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील