मनोहरपुर,ज़रायक़ेला-सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर,राऊरकेला रेफ़र.
मनोहरपुर:ज़रायक़ेला थाना क्षेत्र,मनोहरपुर,राऊरकेला मार्ग स्तिथ पारोडी हनुमान मंदिर के समीप आज दोपहर सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.मौक्के पर ज़रायक़ेला थाना के पुअनी गिरधारी कुमार साव ने देरी ना करते हुए युवक को तत्काल मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए परिजनो को राऊरकेला ले जाने के लिए रेफ़र कर दिया है.इस घटना के बावत ज़रायक़ेला थाना के पुअनी श्री साव ने युवक का आइडेंटीफ़ाई उसके पास से मिला उसके बायक के काग़ज़ात से जानकारी प्राप्त किया है. 30 वर्षीय युवक राजु महतो मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनापानी बैरबाग़ान टोला का रहने वाला है.जिससे इस दुर्घटना में घायल युवक के परिजनो को सूचना दी गई.वहीं इस घटना में प्रत्यदर्शी व पुलीस के मुताबिक़ युवक अपने हीरो सीडी डिल्क्स बायक संख्या जेएच 06 एम 3734 से मनोहरपुर से जरायकेला की ओर जा रहा था. तेज़ रफ़्तार से जा रहे उसकी बायक मनोहरपुर,ज़रायक़ेला मार्ग स्तिथ पारोडी हनुमान मंदिर के समीप अनियंत्रण हो जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.जिससे युवक के चेहरे व गर्दन पर गंभीर चोट लगी है.