भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री के आने से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का माहौल

चक्रधरपुर:- भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय कहा की, विगत दिनों भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी का आगमन पूर्व सांसद स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा जी के आवास में हुआ था। रघुवर दास जी पूर्व सांसद की पत्नी से मिलने के पश्चात भाजपा के आम कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर उनका परिचय लिया। आम कार्यकर्ताओं की बात को सुने कार्यकर्ताओं के कुशलक्षेम जानने के पश्चात वे संगठन को सशक्त करने की जानकारी दिया एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी से आग्रह है कि सप्ताह में 2 दिन 2 घंटे पार्टी को समय देते हैं तो संगठन काफी सशक्त और संगठित एवं शक्तिशाली हो जाएगा। उनके इस तरह के व्यवहार और कार्य से कार्यकर्ताओं में काफी ऊर्जा प्राप्त हुई है और संगठन में समय देने की क्षमता जागी है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि इस तरह के प्रदेश एवं राष्ट्र के बड़े नेताओं का प्रवास जिला एवं मंडल मैं होता रहे साथ ही कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर चर्चा करें तो जिले के संगठन में पुनः पूर्व की भांति शक्ति आ जाएगी। क्योंकि यह जिला भाजपा का गढ़ रहा है। श्री पांडे द्वारा भाजपा के बड़े नेताओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा हैं, कि यदि इस जिले में भाजपा को पुनः सत्ता पाना है तो प्रदेश के बड़े नेताओं का प्रवास जिले में हो और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर समन्वय बनाने का कार्य करें तो निश्चय ही संगठन में शक्ति आएगी और चुनाव जीतने में कारगर साबित होगा।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा