ज़रायक़ेला-पुलीस झारखंड में संपूर्ण लाँकडाउन के मद्देनज़र झारखंड,उड़ीसा बोर्डर में मुस्तैद.
मनोहरपुर:झारखंड भर में संपूर्ण लॉकडाउन के मद्देनज़र ज़रायक़ेला पुलीस सरकारी आदेशों का सख्ती से अनुपालन हेतू मुस्तैद दिखे इस दौरान स्वयं थाना प्रभारी आशीष कु.भारद्वाज ने झारखंड,उड़ीसा बोर्डर क्षेत्र से गुज़रने वाले दूपहिया एवं चारपहीया वाहनो का जाँच किया.वहीं मेडिकल आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनो को छोड़कर अन्य निजी दूपहिया ,चारपहीया वाहनो को वापस भेज दिया.वहीं थाना प्रभारी आशीष कु. भारद्वाज ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा,की कोरोना महामारी के मद्देनज़र झारखंड भर में शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लाँकडाउन लगाया गया है.इसका पालन अवश्य करें अन्यथा सरकारी आदेशों का अवहेलना करने वालों पर क़ानून सम्मत कारवाई किया जाएगा.