चिड़िया में सेल प्रबंधन के विरुद्ध बीएमएस का एक दिवसीय भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शण.

मनोहरपुर:तयशुदा कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 29 जून मंगलवार को चिड़िया स्तिथ सेल मुख्यालय के समीप मनोहरपुर आयरन ओर चिड़िया मायंस (सेल) प्रबंधन के विरुद्ध भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सेल कर्मियों ने भूख हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया.एवं सेल प्रबंधन के दुर्निति के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी किया.इस मौक्के पर बीएमएस के महासचिव राजेश विश्वकर्मा ने कहा की सेलकर्मी विते सोमवार को सेल प्रबंधन के विरुद्ध अपना रोष जताते हुए बिल्ला बांध कर ड्यूटी किया। लगातार चल रहे वेज रिवीजन को लेकर NJCS व प्रबंधन के बीच की बैठक सोमवार को सेल चिड़िया माइंस में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सेल कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ काला बिल्ला बांध कर ड्यूटी किया। लगातार चल रहे वेज रिवीजन को लेकर NJCS व सेल प्रबंधन के बीच की बैठक बेनतीजा साबित हुआ। जिसके कारण सेल के सभी इकाइयों में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार कार्मिकों द्वारा काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया, साथ ही मनोहरपुर अयस्क खान चिड़िया में भी कार्मिकों ने काला बिल्ला बांधकर सेल प्रबंधन के नकारात्मक रवैये का विरोध किया। इस बीच महाप्रबंधक श्री टी. पी. दत्ता द्वारा हड़ताल को रोकने के लिए सेल कर्मियों के साथ बैठक भी की परंतु बात नहीं बनी।वहीं भारतीय मज़दूर संघ अपने पूर्व तयशुदा कार्यक्रम के तहत चिरिया में आज दिनांक 29 जून को एक दिवसीय भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शण किया.मज़दूर नेता श्री विश्वकर्मा ने कहा की कल यानि 30 जून 2021 को एक दिवसीय हड़ताल पूरे सेल व आरआई एन एल व सेल के समस्त खदानों में किया जाएगा। मौक्के पर एक दिवसीय भूख हड़ताल कार्यक्रम में गुवा चिड़िया खान श्रमिक संघ (BMS) के पदाधिकारीगण अवधेश सिंह, अंजनी कुमार, राजेश विश्वकर्मा, राजू प्रसाद नेवार, हुबलाल मौर्य, राजू पात्रो, महावीर मोदी, दुखमंजन महतो, सुजीत महंता, राकेश खरडिया समेत सेलकर्मीगण मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा