मनोहरपुर,सिमिरता मार्ग पर पीकअप भेन ने बायक को मारी टक्कर बायक सवार दो लोग गंभीर, राऊरकेला रेफ़र
मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दीन क़रीब 11:39 बजे मनोहरपुर राऊरकेला मार्ग सिमिरता गाँव के समीप पीकअप भेन चालक ने बायक सवार को टक्कर मार दिया.जिससे बायक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं दुर्घटना के दौरान अनियंत्रित पीकअप भेन एक कुँआ के समीप जा कर रुक गया.मौक्के से पीकअप भेन चालक समेत भेन में सवार लोग वहाँ से फ़रार हो गया.मौक्के पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहूँचकर दोनों घायल ब्यक्तियो को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया .जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया.मिली जानकारी के मुताबिक़ बायक सवार डूमिरता निवासी 34 वर्षीय महेश महतो एवं उर्किया निवासी 66 वर्षीय दुखना कुम्हार उर्फ़ गूटिया दोनो ही बायक संख्या ओडी 14 डी -4528 से मधुपुर से उर्किया की ओर जा रहें थे.वहीं तेज़ रफ़्तार से आ रहें पीकअप भेन चालक ने बायक को टक्कर मार दिया.अनियंत्रित भेन मार्ग के समीप कुवाँ के समीप जाकर वहाँ रुक गया.भेन चालक और उसमें सवार लोग भेन को वहीं पर ही छोड़ कर मौक्के से वहाँ से फरार हो गया.जबक़ी मनोहरपुर पुलीस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त पीकअप भेन व बायक दोनो को जप्त कर थाना लाया गया. वहीं मनोहरपुर पुलीस मामला दर्ज़ करते हुए अग्रेतर कारवाई में जुटी.