मनोहरपुर-करंट लगने से युवक गंभीर,सीएचसी में इलाजरत.
मनोहरपुर:ट्रांसफ्रमर अर्थिंग से करंट लगने से गंभीर हालात में युवक को आज सुबह मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में युवक का इलाज चल रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक़ 35 वर्षीय युवक महेश सिंह मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम बड़ाकुड़ना रौतिया टोला का रहने वाला है.विती रविवार देर शाम वह गाँव में लगे ट्रांसफ्रमर के समीप से गुज़र रहा था.वहीं ट्रांसफ्रमर में लगे अर्थिंग तार के चपेट में आने से युवक को ज़ोरदार झटका मार दिया और दूर जाकर गिर गया.जिससे युवक के गर्दन की हड्डी टूट गई एवं अंदरूनी चोटें आइ है. परिजनो के द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जहाँ युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.जबकी स्थानीय चिकित्सकों ने उसके परिजनो को युवक के वेहतर इलाज के लिए अन्यत्र अस्पताल ले जाने की सलाह दी है.