मनोहरपुर सीएचसी में कार्यरत एएनएम कर्मियों का मानदेय विसंगति दूर कर शीघ्र भुगतान करें प्रबंधन,अन्यथा कर्मी कार्य बहिस्कार के लिए बाध्य होंगे - मंत्री मनोरंजन कुमार झा,चि.जन.स्वा.कर्मचारी संघ.
मनोहरपुर सीएचसी अंतर्गत कार्यरत एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों का एक वर्ष वित जाने के बाद भी मूलमानदेय में 5% प्रतिशत राशी की बढ़ोतरी विसंगति को अब तक दूर नहीं किया गया है.जिससे उन कर्मियों का मूलमानदेय का अतिरिक्त सिर्फ़ 5% प्रतिशत राशी की बढ़ोतरी का भुगतान लंबित है.झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के मंत्री मनोरंजन कुमार का कहना है,की मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डा.नरेन्द्र सुमब्रई एवं लेखा प्रबंधक यशवंत कुमार के अड़ियल रवैए से एएनएम कर्मियों का मानदेय विसंगति को दूर अब तक नहीं किया जा सका है.वहीं इस बावत संघ के मंत्री श्री कुमार ने कहा की सीएचसी प्रभारी व लेखापाल को हटाने के लिए शीघ्र ही उपायुक्त को आवेदन दिया जाएगा.अन्यथा कर्मी किसी भी वक़्त कार्य बहिस्कार के किए बाध्य होंगे.
एएनएम कर्मियों का मूलमानदेय का सिर्फ़ 5%प्रतिशत के हिसाब से बकाया राशी लंबित है.इस संबध में सीएस से मार्गदर्शण हेतू पत्राचार भी किया जा चुका है.चुकी इस आलोक में अब तक ना ही झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति का ना ही जिला असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का किसी भी प्रकार का मार्गदर्शण प्राप्त हुआ है.उक्त लंबित भुगतान राशी का शीघ्र ही एलोटमेंट आने पर,कर्मियों का एक साथ दो वर्ष का भुगतान होने की बात सामने आइ है.
डा.नरेंद्र सुमब्रई,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीएचसी,मनोहरपुर.
एएनएम कर्मियों का मूलमानदेय बकाया नहीं है.किंतु मूलमानदेय का 5%प्रतिशत बढ़ोतरी राशी लंबित है.जैसी जानकारी प्राप्त हुई है.शीघ्र ही दो वर्षों का एक मुश्त बकाया राशी मिलने की ख़बर है.
बहामणी तोरकोट,एएनएम स्वास्थ्यकर्मी सीएचसी,मनोहरपुर.