मनोहरपुर थाना में बिजली चोरी के आरोप में तीन लोगों पर विजली विभाग ने किया मामला दर्ज़.
मनोहरपुर थाना में बिजली चोरी के आरोप में तीन लोगों पर बिजली विभाग के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ गुप्त सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने अवैध रूप से बिजली की चोरी करते हुए सिमिरता मधुपुर गाँव के तीन लोगों पर कारवाई किया है.इस दौरान विभाग द्वारा बिजली चोरी में उपयुक्त 20 मीटर तार भी बरामद किया है.बिजली चोरी में तीनो आरोपीयों के नाम इस प्रकार है.सोनाराम महतो40,जगबंधु महतो 38,एवं हरीलाल महतो 45 तीनो ही मनोहरपुर थाना अंतर्गत सिमिरता, मधुपुर गाँव का रहने वाला है.वहीं मनोहरपुर पुलीस अग्रेतर कारवाई करते हुए उक्त तीनो आरोपियों पर धारा 135/138 एवं भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के तहत प्राथमिकी दर्ज़ किया है.