मनोहरपुर पुलीस युवती की हत्या में शामिल दो आरोपी को किया गिरफ़्तार,न्यायिक अभीरक्षा में चाईबासा चालान.

मनोहरपुर थाना यूडी कांड संख्या 07/21 दिनांक 3.5.2021 की इस घटना के संदर्भ में मनोहरपुर पुलीस ने मृतका शीलमणी जोजो की मौत का उदभेदन डेड़ माह के भीतर किया है.मनोहरपुर पुलीस ने रायकेरा झगड़पुर टोला के रहने वाले युवक 21 वर्षीय सुमीत महतो एवं 26 वर्षीय युवक अजीत महतो को मृतका युवती शीलमणी जोजो की हत्या के आरोप में उसके घर रायकेरा,झगड़पुर से गिरफ़्तार किया है.इस घटना का उदभेदन मृतका की मोबाइलके सीडीआर से युवती की हत्या की साज़िश का पत्ता चला है,की मोबाइल धारक सुमीत महतो एवं दूसरा मोबाइल धारक आनंद महतो है,जिसका उपयोग उसका पुत्र नारायण महतो करता था.वहीं पूछताछ के दौरान नारायण ने पुलीस को बताया की उस मोबाइल नंबर से मेरा चाचा अजीत महतो उर्फ़ डब्लू मृतिका शीलमणी जोजो से बात करने के किए उस नंबर का उपयोग करता था. इसके आधार पर मनोहरपुर पुलीस ने सुमीत और अजीत दोनो से कड़ी पूछताछ के क्रम में युवती की हत्या का ख़ुलासा किया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस युवती की संदिग्द्ध मौत की ग़ुत्थी को सुलझाते हुए इसे एक हत्या की साज़िश बताया है.युवती की हत्या में दोनो युवकों ने ही पुलीस के समच्छ अपना गुनाह क़बूल किया है. मनोहरपुर थाना कांड संख्या 17/2021 दिनांक 25.6.2021 धारा 302/34.भादवीं के अंतर्गत कांड अंकित कर उक्त दोनो अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतू एसडीपीओ मनोहरपुर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया.वहीं मनोहरपुर पुलीस प्राथमिक अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतू रायकेरा स्तिथ टोला झगड़पुर गाँव में उसके घर पर छापामारी किया गया.वहीं घर से गिरफ़्तार अभियुक्त सुमीत और अजीत को आज दिनांक 25 जून को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा भेजा गया.मौक्के पर छापामारी टीम में एसडीपीओ दाऊद क़िड़ो,पुलीस निरीक्षक फागू होरो,मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार,पुअनी अनिकेत कुमार,पुअनी ब्रजेश कुमार,सअनी शंकर राम,सअनी अर्जुन पंडित एवं पुलीस शस्त्र बल मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.