मनोहरपुर,आनंदपुर व गोयलकेरा में 7 वीं अंतराष्ट्रीय योग दिवस मना.

मनोहरपुर,आनंदपुर व गोयलकेरा प्रखंड में आज 7 वीं अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून ,स्वास्थ्य के लिए योग के रूप में मनाया गया.वहीं कोरोना संक़्रमन के मद्देनज़र सरकारी व ग़ैरसरकारी प्रतिष्ठानो में योगक्रिया सामाजिक दूरियों का अनुपालन के तहत किया गया. जिसमें मनोहरपुर,आनंदपुर,ज़रायक़ेला,छोटानागरा एवं सारंडा स्तिथ सीआरपीएफ कैंपों में सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानो ने और मनोहरपुर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर एवं रेंगाड़बेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी प्रभारी की उपस्तिथि में स्वास्थ्यकर्मियों व स्थानीय लोगों ने योग किया.मनोहरपुर प्रखंड के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में दमयंती खलखो,हरविंदर पंडित के द्वारा योग कराया गया.वहीं गोयलकेरा हाईस्कूल में योग प्रशिक्षक देवीलाल महतो,कुंदन गोप ने स्कूली बच्चों के अलावा स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के योगासन जैसे सूर्यासन,प्रनायम,ऊलोम विलोम,मर्कटासन,वज्रासन इत्यादि विभिन्न प्रकार के योग कराया गया,साथ ही कोरोना संक़्रमन व विभिन्न रोगों से निरोग व स्वस्थ रहने के लिए योगासन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के योगासन क्रिया करने एवं उनके लाभ के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डा.नरेंद्र सुमब्रई,बीपीओ यशवंत कुमार,सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट कमलेश कु.साहु,निरीक्षक रवी दत्त,हवलदार जोसफ एक्का,एनामूल होदा,सुखदेव टोप्पो,गोयलकेरा के बासु लकड़ा,सुनिती जायशवाल,साकेत कु.सिंह,अभिषेक गुप्ता,आनंद जायशवाल समेत काफ़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान,स्वास्थ्यकर्मी,स्कूली बच्चों समेत स्थानीय लोगों ने योग में हिस्सा लिया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.