मनोहरपुर-स्वास्थ्य कर्मियों को मिला प्रोत्साहन राशी,कर्मियों में ख़ुशी का माहौल.

मनोहरपुर सीएचसी में कोवीड-19 अवधी का कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों का अतिरिक्त एक माह का प्रोत्साहन राशी दिया गया है.जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है.विदित हो की सरकार द्वारा घोषित कोरोना वारियरो का उत्साह वर्धण के लिए कोवीड-19 अवधी वर्ष 2020 हेतू एक माह का प्रोत्साहन राशी वेतन स्वरूप अप्रैल 2020 की राशी सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया है.यह जानकारी मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डा.नरेंद्र सुमब्रई ने दी.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार