मनोहरपुर-कोवीड मरीज़ों के लिए सीएचसी में लगेगा आक्सिजन टैंक.
मनोहरपुर-कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन पुरी तरह सजग व सतर्क है.यह जानकारी मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डा.नरेंद्र सुमब्रई ने दी.वहीं मनोहरपुर सीएचसी में बना 50 शय्या वाला बेड कोवीड-19 वार्ड में तब्दील किया जा चुका है.साथ ही प्रत्येक बेड को आक्सिजन युक्त बनाने के लिए परिसर में ही आक्सिजन टैंक का निर्माण किया जाएगा.इस संदर्भ में विगत दीन मनोहरपुर बीडीओ जितेंद्र कुमार पांडे के द्वारा सीएचसी परिसर स्तिथ विभिन्न स्थलों का निरीक्षण भी किया जा चुका है.50x50 आकार का आक्सिजन टैंक का निर्माण के अलावा 200 केवीए का बिजली ट्रांसफ्रमर भी लगाया जाना है.वहीं प्रशासन की ओर से सारी प्रक्रियायें पुरी की जा रहीं है.प्रभारी डा.श्री सुमब्रई ने कहा की सीएचसी में आक्सिजन सुविधा उपलब्ध हो जाने से क्षेत्र के लोगों को बढ़ी राहत मिलेगी.