मनोहरपुर-आसरा कार्यालय में दिवंगत पत्रकार व समाजसेवी राजेश पति को किया याद,उन्हें दी गई श्र्धांजली.

 मनोहरपुर अवस्थित आसरा कार्यालय में, आज सोमवार को दिवंगत राजेश पति की तसवीर में श्र्द्गासुमन अर्पीत कर उपस्तिथ आसरा संस्था कर्मीयों ने उन्हें नम आंखों से श्रंदाजली दी गई। इस अवसर पर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।प्रोजेक्ट  कोडिनेटर  संजय सोरेन, और सहायक प्रोजेक्ट कोडिनेटर ग्रीधारी दास ने अपने सम्बोधन में कहा की राजेश पति ऐसे शक्स थे जो ऊंच नीच का भेद भाव नही रखते थे, मिलनसार प्रवृति की वजह से उनकी पहचान सब जगह थी। विशेष कर सारंडा वनक्षेत्र से लगाव एवं सारंडा वनग्राम के रहने वाले ग्रामीनो के प्रति उनका काफ़ी झुकाव था, सारंडा के लोगो के लिए, उनका हमेशा से ही यह प्रयास रहता था की,सारंडा के ग्रामीण इलाको के लोगो की जीवन शैली में सुधार आए और इन्ही कारणों से उनका सारंडा दौरा निरंतर होता रहता था।पत्रकार के साथ वे समाज सेवी भी थे।आसरा संस्था चाईबासा के केशियर के पद पर वे आसीन थे ।विगत 8 सालो से आसरा संस्था से जुड़कर मनोहरपुर व सारंडा वनक्षेत्र में  स्वास्थ्य , मनरेगा ,आदि विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम चला कर लोगो के बीच जागरूकता का काम कर रहें थे।वर्तमान समय में आसरा संस्था मनोहरपुर प्रखंड के 15 पंचायतों में ग्रामस्वशासन अभियान कार्यक्रम चला रही है , कार्यक्रम को लेकर राजेश पति काफ़ी गंभीर थे, मौक्के पर उपस्थित आसरा संस्था के सदस्यों ने स्व.राजेश पति के अधूरे कामो को पूरा करने और उनके जैसा समुदाय की सेवा करने का संकल्प लिया।मालूम हो की दिवंगत राजेश पति का निधन कोरोना बीमारी की वजह से रांची रिम्स अस्पताल में 15 मई को हो गया था ।उनकी अचानक मौत से पूरा पत्रकार जगत , समाजसेवी  समेत राजनीतिक दलों के प्रमुख लोगो ने गहरा शोक व्यक्त की थी।मौके पर मोजूद थे एपीसी अनुज सुरीन बीटीसी , पंचायत फेसिलेटर अनीश नाग मोहन हंसदा, संजू दास, गोरेती बरला, प्रिया पोल, सुरेश कुजूर, रीता दास, जितेंद्र चम्पिया, दिलबर गुड़िया, जयमाशी हेरेंज, जेराई हेमरोम, राम लखन चेरवा, सरजोम सोय आदि उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.