मनोहरपुर-ज़रायक़ेला व आनंदपुर में एंटीनक्सल अभियान के मद्देनज़र सेना का हेलीकाप्टर का लैंडिंग ट्रायल किया गया.

मनोहरपुर:पश्चिमी सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा व पोड़ाहाट क्षेत्रों में नक्सल समस्याओ से निपटने व आपातकालीन स्तिथि के मद्देनज़र अस्थाई हेलीपेड पर हेलीकाप्टर का आज सफल लैंडिंग ट्रायल कराया गया. राँची से सेना का यह हेलीकाप्टर आज सुबह क़रीब 11-12 बजे की विच जरायकेला व आनंदपुर स्तिथ सीआरपीएफ कैंप परिसर के समीप अस्थाई हेलीपेड में सेना का चौपड़ का सफल लैंडिंग कराया गया.इसके बाद सेना का हेलीकाप्टर पुनः राँची लौट गया.इस मौक्के पर सीआरपीएफ के अधिकारी समेत सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.