मनोहरपुर-ज़रायक़ेला व आनंदपुर में एंटीनक्सल अभियान के मद्देनज़र सेना का हेलीकाप्टर का लैंडिंग ट्रायल किया गया.

मनोहरपुर:पश्चिमी सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा व पोड़ाहाट क्षेत्रों में नक्सल समस्याओ से निपटने व आपातकालीन स्तिथि के मद्देनज़र अस्थाई हेलीपेड पर हेलीकाप्टर का आज सफल लैंडिंग ट्रायल कराया गया. राँची से सेना का यह हेलीकाप्टर आज सुबह क़रीब 11-12 बजे की विच जरायकेला व आनंदपुर स्तिथ सीआरपीएफ कैंप परिसर के समीप अस्थाई हेलीपेड में सेना का चौपड़ का सफल लैंडिंग कराया गया.इसके बाद सेना का हेलीकाप्टर पुनः राँची लौट गया.इस मौक्के पर सीआरपीएफ के अधिकारी समेत सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.