मनोहरपुर,राऊरकेला मार्ग पर मच्छली से लदा पीकअप भेन पल्टा, कोई भी हताहत नहीं.
मनोहरपुर:ज़रायक़ेला थाना क्षेत्र,मनोहरपुर राऊरकेला मुख्य मार्ग पर आज सुबह मच्छली से लदा एक पीकअप भेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस सड़क दुर्घटना में किसी की भी कोई क्षति नहीं हुई है.अलबत्ता उक्त भेन पर लदे चारापोना मच्छलीया मार्ग पर इधर उधर बिखर गया.यह घटना आज रविवार सुबह क़रीब 5 बजे की है.मच्छली से लदे पीकअप भेन संख्या जेएच 22 ई 8988 प.बंगाल कोलकाता, संतरागाच्छी से मच्छली का चारा पोना लेकर उड़ीसा के सुंदरगड़ की ओर जा रहा था.वहीं ज़रायक़ेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव पूर्णाडीह लालू ढाबा के समीप उक्त पीकअप भेन के अनियंत्रण हो जाने से पल्ट गया.घटना की सूचना मिलने पर ज़रायक़ेला पुलीस अग्रेतर कारवाई में जुटी.