हेमंत सरकार-सरकारी रिक्त पदों में स्थानीय नीतियों का करें ख़ुलासा.-ललितमोहन गीलुवा.

भारतीय जनता पार्टी पश्चिम सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का कहना है।वे एक महीना के अंदर सरकारी विज्ञापन निकालकर राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरेंगे।यह बात बिल्कुल सही भी है।वहीं सुबे के पढ़े-लिखे युवक-युवतीयों के लिए भी एक सुखद एवं उज्जवल भविष्य की बात है। मैं मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को पूछना चाहता हूं। रिक्त पदों में नियुक्ति हेतू क्या आप स्थानीय नीति 1985 को आधार मानकर विज्ञापन को निकालेंगे।या फिर 1932 का, यह फिर 1964 को आधार मानकर विज्ञापन को निकालेंगे। मुख्यमंत्री जी इसको लेकर भी आप स्पष्ट कर दें, ताकि पढ़े लिखे युवक-युवती नौकरी की आस में फंस ना जाए, जैसे पंचायत सचिव के अभ्यर्थियों का अभी तक नियुक्ति अधर में लटका हुआ है। जबक़ी परीक्षा देकर पास हुए अभ्यार्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम भी आ गया है।किंतु अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है। इसको लेकर मेरिट लिस्ट के अभ्यार्थियों ने आंदोलन भी किया था। जिसमें यह मुद्दा व्हाट्सएप एवं फेसबुक में भी काफ़ी वायरल हुआ था।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.