झारखंड-जैक मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण जिला टॉप 10 में शिशु बिद्या मंदिर के 6 छात्र रहे अव्वल,जिसमें मनोहरपुर शिशु बिद्या मंदिर के 3 छात्रों ने बाज़ी मारी.छात्रों को किया सम्मानित.
मनोहरपुर:झारखंड जैक मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण पश्चिमी सिंहभूम ज़िला टॉप 10 में से 6 छात्र शिशु बिद्या मंदिर के है.वहीं 3 छात्र सिर्फ़ मनोहरपुर सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर के है.जिसमें जिले में चौथवाँ टॉपर सचिन मुंडारी,नौवाँ टॉपर मीना महतो एवं दसवाँ टॉपर नेहा महतो ने अपना स्थान प्राप्त कर मनोहरपुर सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर का नाम रौशन किया है.वहीं आज शुक्रवार को मनोहरपुर स्तिथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में एक स्वागत समारोह का आयोजन कर विद्यालय के सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.साथ ही उन सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय के गुरूजनो ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया.इस मौक्के पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य भूषण नारायण महतो ने बताया की,मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यालय के कुल 56 छात्र छात्राओं में सभी प्रथम स्थान प्राप्त किया है.90%से ऊपर 21 छात्र,80%से ऊपर 26 छात्र एवं 70% से ऊपर 9 छात्र है.इस मौक्के पर विद्यालय के आचार्यगण,अभिभावकगण समेत छात्र छात्रायें उपस्तिथ थे.