मनोहरपुर-11000 हायटेंसन बिजली तार के उपर पेड़ गिरने से रेल क्वार्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त,जिससे 20 घंटा बिजली आपूर्ती सेवा रहा बाधित.
मनोहरपुर:विती शुक्रवार देर रात हाजरा परिसर के समीप 11000 हायटेंसन बिजली तार के उपर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ती सेवा ठप्प हो गई.वहीं पेड़ के गिरने से मनोहरपुर स्तिथ रेल क्वार्टर का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है.किंतु इस घटना में किसी की भी जान माल की क्षति नहीं हुई है.अलबत्ता विती देर रात क़रीब 10.30 बजे से ही मनोहरपुर के इंदिरा नगर में बिजली आपूर्ती सेवा बाधित हो गई है.इस भारी भरकम पेड़ को हटाने के लिए आज सुबह से ही बिजली विभाग के कर्मी और रेल कर्मी लगे हुए थे.वहीं दोनो विभाग के कर्मीयों के अथक प्रयास से पेड़ को वहाँ से हटाया गया.एवं क्षतिग्रस्त बिजली तार को दुरुस्त करने के बाद देर शाम बिजली आपूर्ती सेवा पुनःबहाल किया जा सका. इस दौरान क़रीब 20 घंटे बिजली आपूर्ती सेवा बाधित रही.