मनोहरपुर-सारंडा दीघा में कोवीड-19 के मद्देनज़र समुदाय देखभाल केंद्र का हुआ अनावरण,कोवीड मरीज़ों को मिलेगा इसका लाभ.
मनोहरपुर:कोरोना संक्रमक के मद्देनज़र आश्रय हस्था ट्रस्ट* ने ग्रामीण जनता के लिए मनोहरपुर प्रखंड के पांच पंचायत,जिसके अंतर्गत चिड़िया,गंगदा,बरंगा,दीघा एवं मकरंडा में समुदाय देखभाल केंद्र की स्थापना की पहल की जा रही है।जिसका स्थानीय ग्रामसभाओं के द्वारा संचालन और प्रबंधन किया जाएगा।आश्रय हस्था ट्रस्ट द्वारा इन 5 केंद्रो के लिए भौतिक संसाधन जैसे बिस्तर, बाल्टी, खटिया, पल्स ऑक्सिमिटर, धर्मल गन इन्हेलर और सेनिटरी किट प्रदान किया है। इन केंद्रों का रखरखाव का जिम्मा ग्रामसभाओं ने लिया है। इन केंद्रों में संभवता कोविड मरीज, प्रवासी मजदूर या अन्य व्यक्ति रहेंगे,जिन्हे पृथक वास की जरूरत है। पृथक वास के दौरान सभी लोगो के स्वास्थ की निगरानी की जाएगी। जरूरतमंद को नजदीकी अस्पताल भेजने की ब्यवस्था भी रहेगी.इसके साथ ही पंचायत के स्वास्थ्य सेवा प्रदाता एएनएम सहिया दीदी भी दैनिक रूप से इन केंद्रो का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा केंद्र संचालक और ग्रामसभा की स्वास्थ्य समिति द्वारा से समुदाय की स्वास्थ्य की निगरानी भी की जाएंगी। जिससे समय रहते जांच उचित इलाज,पृथक वास सुनिश्चित हो सके और क्षेत्र के लोगो को कॉविड के खतरे से बचाया जा सके।इसी कड़ी में मनोहरपुर प्रखंड के दीघा पंचायत में अवस्थित सेल द्वारा निर्मित आई डी सी भवन में समुदाय देखभाल केंद्र का अनावरण प्रखंड विकास पदाधिकारी हरी उराँव,प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवागम,डॉक्टर उत्पल मुर्मू ने संयुक्त रूप से गुरुवार को केंद्र का अनावरण किया गया।साथ ही सीएचसी मनोहरपुर को आश्रय हसथा ट्रस्ट के सौजन्य से तीन ऑक्सीजन कंसीटेटर प्रदान किया गया।इस अवसर पर बीडीओ हरी उराँव,प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवागम,प्रखंड पंचायती राज अधिकारी राजेंद्र बाडा,चिकित्सा प्रभारी डा.नरेंद्र सुमब्रई.डा.उत्पल मुर्मू डा.हेमंत कुमार,हॉस्पिटल मैनेजर स्वप्नजीत महंती, दीघा पंचायत मुखिया गुरुवरी मुंडारी,एएनएम सुकंती महतो, दीघा मुंडा चरण सिंह टोपनो, अरोग्य मित्र सानी हेमब्रॉम, मनीष हेमेब्रॉम,रोलेंन टोपनो, मंगलसिंह हेमरोम,आसरा कर्मी परियोजना समन्वयक संजय सोरेन, पंचायत उत्प्रेक अनीश नाग दिलबर गुड़िया, जयमाशी हेरेंज, जेराई हेमब्रोम, प्रिया पॉल आदी उपस्तिथ थे.मालूम हो की फिया फाउंडेशन एक राष्ट्रीय संस्था है जो विगत 10 वर्षो से झारखंड के अति गरीब पिछड़े क्षेत्रों मे विशेषकर 5 वीं अनुसूची क्षेत्र के इलाको मे समाज के इन कमजोर वंचित और उपेक्षित वर्गो के उत्थान व विकास के लिए कार्यरत है। पुरवती पैक्स कार्यक्रम के माध्यम से गरीब वंचित असहाय और हासिये पर मोजूद लोगो को सरकारी योजनाओं और सेवाओं से जोड़ने में भूमिका निभाई है। वर्तमान में *आसरा संस्था चाईबासा* के साथ मिलकर ग्रामस्वाशन अभियान प्रियोजना के तहत मनोहरपुर प्रखंड में ग्राम सभाओं और ग्रामपंचायतो में सशक्तिकरण के लिए कार्यरत है जिसके समुदाय और स्थानीय स्वशासन इकाई मजबूत हो सके