मनोहरपुर-पहली सोमवारी में शिवालयों में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़,पुलीस द्वारा कोवीड-19 गायड लायन का कराया अनुपालन.

मनोहरपुर:सावन माह की पहली सोमवारी में प्रखंड के प्रमुख विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का ताँता लगा रहा.वहीं मंदिरो में भीड़ को देखते हुए मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार ने मंदिर परिसर में विधी ब्यवस्था हेतू पुलीस बल को वहाँ तैनात कर दिया गया.वहाँ मौजूद पुलीस बल ने कोवीड-19 गायड लायन का अनुपालन कराते हुए शिवभक्तों से भोले शंकर का जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना शांतिपूर्ण ढंग से संम्पण कराया गया.इस मौक्के पर पुरूष शिवभक्तों के अलावा सबसे अधीक संख्या में महिला शिवभक्तों की काफ़ी भीड़ थीं.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.