मनोहरपुर-पहली सोमवारी में शिवालयों में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़,पुलीस द्वारा कोवीड-19 गायड लायन का कराया अनुपालन.

मनोहरपुर:सावन माह की पहली सोमवारी में प्रखंड के प्रमुख विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का ताँता लगा रहा.वहीं मंदिरो में भीड़ को देखते हुए मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार ने मंदिर परिसर में विधी ब्यवस्था हेतू पुलीस बल को वहाँ तैनात कर दिया गया.वहाँ मौजूद पुलीस बल ने कोवीड-19 गायड लायन का अनुपालन कराते हुए शिवभक्तों से भोले शंकर का जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना शांतिपूर्ण ढंग से संम्पण कराया गया.इस मौक्के पर पुरूष शिवभक्तों के अलावा सबसे अधीक संख्या में महिला शिवभक्तों की काफ़ी भीड़ थीं.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.