मनोहरपुर-चिड़िया,बीनुवा में कोवीड-19 टीकाकरण शिविर का हुआ आयोजन.
चिड़िया पंचायत के बिनुवा गांव के मध्य विद्यालय स्तिथ समुदाय देखभाल केंद्र में कोरोना टीका करण शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में 130 लोगो ने टीका का लाभ उठाया , ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित होने पर लोग काफी खुश हुए और शांतिपूर्ण ढंग से टीका करण शिविर का समापन किया गया.वहीं दूसरी तरफ छोटानागरा पंचायत के जामकुंडिया गांव में आयोजित टीका करण शिविर 20 लोग ही टीका लेने पहुंचे. बिनुआ में लोगो की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जामकुंडिया शिविर से अतिरिक्त कोवीड का 30 डोज मंगवा कर बिनुआ में दिया गया., मालूम हो की चिड़िया पंचायत के सेल अधीन टाउन शिप इलाको में पूर्व में दर्जनों भर टीकाकरण शिविर आयोजित हुई है,इस शिविर में केवल टाउनशिप के लोगो के बीच ही टीका हो पाता था.जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग टीका लेने से हमेशा वंचित हो जाते थे.वहीं ग्रामीण इलाको मे टीकाकरण को लेकर ग्रामीण भ्रमित थे.अफवाओ को दूर करने के मकसद से ग्रामसभा परिषद चिड़िया के सदस्यो द्वारा सीएचसी मनोहरपुर में पदस्थापित डॉक्टर उत्पल मुर्मू से बिनुवा में शिविर लगाने की गुहार लगाई गई थी.जिसके फलस्वरूप टीका करण शिविर बिनुआ गांव लगया गया.ग्रामीनो ने डॉक्टर श्री मुर्मू और सेवा प्रदाताओ के प्रति आभार प्रकट किये.इस शिविर में एएनएम अमरीन , सोनाली सिद्धू ,सेविका पार्वती लोहार, दयमति सिद्धू, सहिया सुनीता कचाप, सिलावंती दास, और गांव के मानिस हेमरोम, स्थिफान कैथा, सुकराम चेरवा, मुकेश बनसिंह बीजू मुखी आदि का शिविर को सफल बनाने में सहरनिय योगदान रहा.