आनंदपुर-बेड़ाइचिंडा में दीवार गिरने से 3 वर्षीय किशोर गंभीर,राऊरकेला रेफर.
आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेड़ाइचिंडा में घर की दीवार गिरने से 3 वर्षीय किशोर अनमोल लुगून गंभीर रूप से घायल हो गया.बच्चे के पिता सोमा लुगून ने बताया की दीवार गिरने से बच्चे का दोनो पैर मलबे में दब गया.जिससे कमर से नीचे दोनो पैर टूट गया है.वहीं परिजनो के द्वारा बच्चे को गुरुवार देर शाम मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया है.