आनंदपुर-बेड़ाइचिंडा में दीवार गिरने से 3 वर्षीय किशोर गंभीर,राऊरकेला रेफर.

आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेड़ाइचिंडा में घर की दीवार गिरने से 3 वर्षीय किशोर अनमोल लुगून गंभीर रूप से घायल हो गया.बच्चे के पिता सोमा लुगून ने बताया की दीवार गिरने से बच्चे का दोनो पैर मलबे में दब गया.जिससे कमर से नीचे दोनो पैर टूट गया है.वहीं परिजनो के द्वारा बच्चे को गुरुवार देर शाम मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.