मनोहरपुर,आनंदपुर-मार्ग डूमिरता के समीप टाटा 407 ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,चालक व खलासी बाल बाल बचे.
मनोहरपुर:शुक्रवार विती देर रात मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग स्तिथ डूमिरता के समीप राँची से मनोहरपुर आ रही टाटा 407 ट्रक संख्या जेएच 01बिभी 8593 दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस दुर्घटना में ट्रक चालक व खलासी बाल बाल बच गये.मिली जानकारी के मुताबिक़ दुर्घटनाग्रस्त टाटा 407 ट्रक जायसवाल ट्रांसपोर्ट राँची का है.सेनेट्री के अलावा हार्डवेयर इत्यादि सामान लेकर राँची से मनोहरपुर आ रहा था.इस दौरान डूमिरता गाँव के समीप उक्त ट्रक अनियंत्रित होने से पलट गया.वहीं ट्रक पर रखे सारा सामान वहाँ बिखर गया.घटना की सूचना मिलने पर आनंदपुर पुलीस अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.