मनोहरपुर,आनंदपुर-मार्ग डूमिरता के समीप टाटा 407 ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,चालक व खलासी बाल बाल बचे.

मनोहरपुर:शुक्रवार विती देर रात मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग स्तिथ डूमिरता के समीप राँची से मनोहरपुर आ रही टाटा 407 ट्रक संख्या जेएच 01बिभी 8593 दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस दुर्घटना में ट्रक चालक व खलासी बाल बाल बच गये.मिली जानकारी के मुताबिक़ दुर्घटनाग्रस्त टाटा 407 ट्रक जायसवाल ट्रांसपोर्ट राँची का है.सेनेट्री के अलावा हार्डवेयर इत्यादि सामान लेकर राँची से मनोहरपुर आ रहा था.इस दौरान डूमिरता गाँव के समीप उक्त ट्रक अनियंत्रित होने से पलट गया.वहीं ट्रक पर रखे सारा सामान वहाँ बिखर गया.घटना की सूचना मिलने पर आनंदपुर पुलीस अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.