मनोहरपुर में ओड़िसा दौरे की वापसी पर झामुमो ओड़िसा प्रदेश अध्यक्ष अंजली सोरेन ने कार्यकर्त्ताओ से किया मुलाक़ात.

मनोहरपुर:रविवार शाम झामुमो ओड़िसा प्रदेश अध्यक्ष अंजली सोरेन का तीन दिवसीय ओड़िसा का तूफ़ानी दौरे से अपने संसदीय क्षेत्र मयूरभंज वापसी पर मनोहरपुर स्तिथ होटल सुप्रिया में चंद समय के लिए रुकी.इस दौरान मनोहरपुर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सह ज़िप सदस्य रंजित यादव एवं पार्टी कार्यकर्त्ताओ से मिली एवं पार्टी से संबधीत मुद्दों पर चर्चा की.वहीं श्रीमती सोरेन ने हल्की चाय नाश्ता रने के उपरांत चाईबासा के लिए रवाना हो गई.इस मौक्के पर उनके साथ झामुमो केंदिय सदस्य पवन कुमार,ओड़िसा के पूर्व विधायक सह पार्टी कोषाध्यक्ष प्रह्लाद मुर्मू,टीटू शर्मा,रंजित यादव,अजहर अली,इरूष खाख़ा,संतोष पांडे,किरण दास,संजय समद आदी कार्यकर्त्ता उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार