छोटानागरा-सलाई,दोदारी मार्ग स्तिथ निर्मानाधीन पुलिया से नीचे गिरकर महिला की हुई मौत.
मनोहरपुर:छोटा नागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलाई,दोदारी ग्रामीण सड़क मार्ग के समीप निर्मानाधीन पुलिया से गिरकर एक 60 वर्षीय महिला रोयबारी भुईया की मौत हो गई.छोटानागरा पुलीस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना विते सोमवार शाम 5 बजे की है.मृतक महीला जरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत लाईलोहर पंचायत के ग्राम कोलभंगा की रहने वाली है.घटना के वक़्त उस शाम को रोयबारी भुईया अपने बहन के घर ग्राम दोदारी जा रही थी.रास्ते में नई बन रही छोटी पुलिया अधूरा होने के कारण पुलिया के ऊपर लकड़ी का तख्ता लगाकर लोग आना जाना कर रहे थे.उसी पुलिया को पार करने के दौरान महीला का पैर अचानक फिसल जाने से वह करीब 4-5 फीट पुल से नीचे गिर गई.वहीं रात भर पानी में रहने के कारण उसकी मौत हो गई.इसकी सूचना छोटानागरा थाना प्रभारी तुफैल खान को मिलते ही वे घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के बारे पूरी जानकारी लिए.वहीं मृतकमहीला के परिजनो के सहमती पर उन्होंने वरीय पुलीस अघिकारीयों के दिशा निर्देश पर अग्रेतर कारवाई करते हुए महिला के शव को उसके परिजनो को सौंप दिया है.