कोरोना के मद्देनज़र मनोहरपुर-ज़रायक़ेला में ईद उल अजहा,बक़रीद का त्योहार मना,वतन के अमन,बरकत व महामारी से महफ़ूज़ रहने की दुआयें माँगी.
मनोहरपुर -ज़रायक़ेला में कोवीड-19 गायड लायन का पालन करते हुए ईद उल अजहा,बक़रीद का त्योहार शांतिपूर्ण सम्पण हुआ.मुस्लिम समुदायों ने कोरोना महामारी को देखते हुए स्थानीय मस्जिदों के अलावा ज़्यादातर लोग अपने घरों में नमाज़ अता की.साथ ही अपने वतन की अमन,बरकत व महामारी से सलामती की दुआयें माँगी.इस दौरान मुस्लिम समुदायों ने एक दूसरे को ईद उल अजहा,बक़रीद त्योहार की मुबारकबाद दी.इस मौक्के पर मो.अजहर अली,मो.समशेर,जामा खान, मुख़्तार,सौकत अली,मुस्तर,आरिफ़,सेख बादशाह,राजा,फ़िरोज़ समेत मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे.