मनोहरपुर-सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा का हुआ आयोजन.
मनोहरपुर:शनिवार को मनोहरपुर अवस्तिथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में विद्यालय के भैया,बहने एवं आचार्य,आचर्याओ ने महर्षि वेदव्यास जी की जयंती गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया.सर्वप्रथम विद्यालय के पदाधिकारियों एवं प्रभारी प्रधानाचार्य के द्वारा जगत् जननी माँ भारती,विद्यादायिनी देवी माँ सरस्वती एवं महर्षि वेदव्यास जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया.तदुपरांत परिचय के साथ ही संघ के गीत का गायन किया गया.वहीं भैया,बहनो ने बारी बारी से महर्षि वेदव्यास जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दी.इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंद्रकुमार डागा,सचिव नागेश्वर राय,कोषाध्यक्ष किशोर डागा,रजनीश शाह,सुरेंद्रलाल शाह प्रभारी प्रधानाचार्य भूषण नारायण महतो,आचार्य अंज़ुश्री गुप्ता,शंकर गुप्ता,मकरध्वज महतो,सोमा महतो,पूर्णचंद्र महतो,नीतीश महतो,वेदव्यास महतो,परमेश्वर महतो,दीपक मुदी समेत आचार्य दीदीगण एवं भैया,बहने उपस्तिथ थीं.