मनोहरपुर-सीएचसी प्रबंधक स्वप्नजीत मोहंती सेवानिवृत्त,पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ.श्री मुर्मू व स्वास्थ्यकर्मीयों ने दी भावभीनी विदाई.
मनोहरपुर सीएचसी में पदास्थापित अस्पताल प्रबंधक स्वप्नजीत मोहंती सेवानिवृत्त हो गये है.शनिवार को सीएचसी परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.विदित हो की,सेवानिवृत्त सीएचसी प्रबंधक श्री मोहंती विगत 2018 से वर्ष 2021 तक सीएचसी मनोहरपुर में अपनी सेवा दी.उन्होंने अपने कार्यों का साझा स्वास्थ्यकर्मीयों के साथ किया.उन्होंने कहा की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुचाना आवश्यक है.हमलोगों को गरीबों को सेवा करने का मौका मिलता है.जब भी हमारी आवश्यकता पड़ेगी मैं सदा आपके बीच रहूँगा.वहीं पूर्व प्रभारी डॉ.उत्पल मुर्मू ने कहा की भले ही आप सेवानिवृत्त हुए हैं,लेकिन हमलोग के बीच आप सदा बने रहेंगे.वहीं डॉ.श्री मुर्मू समेत सभी स्वास्थ्यकर्मीयों ने श्री मोहंती का उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.इस मौक्के पर डॉ.उत्पल मुर्मू.पुजा कुज़ूर,कमिनी वर्मा,नूतन डुंगडूंग,समिति सिन्हा.उषा महतो,भीम मुर्मू,नीषी वर्मा समेत स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.