मनोहरपुर-रेजिंग डे पर सीआरपीएफ जवानो ने शहीदों को किया नमन,बृच्छा रोपण कर लोगों को किया जागरूक.

मनोहरपुर स्तिथ सीआरपीएफ कैंप परिसर में मंगलवार को रेजिंग डे पर सीआरपीएफ 174/ए के अधिकारियों समेत जवानो ने देश के वीर शहीदों को श्र्धांजलि हेतू कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस दौरान जवानो ने दो मिनट का मौन रखकर उन वीर शहीदों को भावभीनी श्र्धांजलि दी गई.साथ ही खेलकूद बाँलीबोल एवं सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया.इस मौक्के पर सीआरपीएफ.174/ए के सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार साहु ने जवानो का हौशला अफ़्जाई करते हुए कहा की,देश की सुरक्षा व अखंडता के लिए मर मिटने वाले वीर सपूतों के अदभ्य वीरता साहस,धैर्य एवं उनके पराक्रम पर हमें नाज़ है. उन्हें हमसभी का कोटी कोटी सलाम है.इस अवसर पर विशेष रूप से सहायक कमांडेंट श्री साहु एवं जवानो ने शहीद जवानो के याद में वनपर्यावरण की सुरक्षा हेतू बृच्छा रोपण कर लोगों को जागरुक किया.इस मौक्के पर सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार साहु,निरीक्षक रवी दत्त,एनामुल होदा,जोसेफ़ एक्का समेत सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.